सहारनपुर, नवम्बर 22 -- हथनीकुंड बैराज पुल के बीच चलती कार में अचानक आग लग गई। समय रहते लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शनिवार को बेहट थाना क्षेत्र के गांव पटलोकर निवासी तौय्यब कार द्वारा परिवार के साथ हरियाणा स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। जब उनकी कार यूपी-हरियाणा की सीमा को जोड़ने वाले हथनीकुंड बैराज के बीच पहुंचे, तो कार में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार जलने लगी। गनीमत रही कि तौय्यब और परिवार के लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...