एटा, नवम्बर 21 -- आगरा रोड स्थित नाश्ता का ठेला लगाने वाले युवक पर हमला कर दिया। ठेला पर रखा सामान फेंक दिया। पीड़ित ने हजारों रुपये ले जाने का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में पीड़ित ने कोतवाली नगर में जाकर तहरीर दी है। नगर पुलिस का कहना है कि मामले में कोई भी तहरीर नहीं मिली है। कोतवाली देहात के गांव पूठ निवासी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आगरा रोड पर नाश्ता का ठेला लगाते हैं। मोहल्ला विजयनगर निवासी सलीम खां की बेटी का 19 नवंबर को रिसेप्शन था। सौ प्लेट का ऑर्डर किया गया। दावत के दौरान 240 प्लेट ज्यादा हो गईं, जिसके पीड़ित ने 18260 रुपये मांगे। शुक्रवार को वह रुपये लेने पहुंचे। पांच हजार रुपये देने लगे। किसी के माध्यम से समझौता हुआ और पीड़ित को दस हजार रुपये दिए। आरोप है कि युवक ने देख लेने की धमकी दी थी। शुक्रव...