शामली, नवम्बर 13 -- झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव हथछोआ सड़क पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पडा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है । क्षेत्र के गांव हथछोआ में सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति चादर ओढ़ लेटा था, जब कोई हलचल नहीं हुई तब गांव वालों ने देखा तो वह मृत पड़ा था गांव वालों ने सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम को भेज दिया। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। गांव वालों ने बताया कि उक्त व्यक्ति एक-दो दिन से गांव में घूम रहा था। शायद अर्ध विक्षिप्त है। इस संबंध में चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चलेगा शव की शि...