देवघर, मार्च 25 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ मोड़ के पास हुए सड़क जाम और पुलिस पर हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में मो. सोहेल व मुन्ना राउत है। सोहेल कुंडा थाना के हथगढ़ गांव निवासी है। वहीं मुन्ना पथरड्डा ओपी क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने कुंडा मोड़ के पास छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शाम 5 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने अन्य आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। घटना करीब 25 दिन पहले हुई थी, जब कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ चौक के पास एक महिला रेणु देवी की बाइक से गिरकर मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन करने लगे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर झूठा आरोप...