गिरडीह, जून 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के हथगढ़ नीचे टोला में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया तिरसठ केविए का ट्रांसफर्मर जल जाने से गांव में करीब एक महीने से अंधेरा पसर गया है। इस संबंध में गांव के चंदन ठाकुर, मुकेश साव, महेंद्र पंडित, कुंदन पंडित, गणेश पंडित, दिनेश राय, अजय ठाकुर, ब्रह्मदेव राय, रुबिया देवी आदि लोगों ने रविवार को बताया कि गांव में लगा हुआ ट्रांसफार्मर एक माह पूर्व जल गया है। जिससे गांव में अंधेरा पसर गया है। बताया कि मामले की सूचना विभाग के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को दे दी गई है। बावजूद आज तक जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा सका है। ग्रामीणों ने उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली समस्या से निजात दिलाने की मांग अधिकारियों से की। इस सम्बन्ध में ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता रामसुंदर राम ने बताया कि हथगढ़ गा...