देवघर, मार्च 7 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ में रविवार को सड़क जाम और पुलिस पर हमले के मामले में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम करने और पुलिस पर हमले से जुड़ा था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में कुंडा थाना के हथगढ़ निवासी वीरेंद्र कुमार, कुंडा निवासी मुन्ना कुमार उर्फ मुन्ना राउत, कुशवाहा निवासी राजहंस शुभम उर्फ शुभम कुमार, सारवां थाना के बैजूकुरा गांव निवासी विपिन कुमार और हथगढ़ निवासी मुकेश कुमार यादव उर्फ जेपी यादव शामिल है। सभी आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम करने और पुलिस पर हमले का आरोप है। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर गुरुवार शाम 5 बजे न्यायिक हिरासत म...