रुद्रपुर, मई 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र में एक दिवसीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला में हथकरघा एवं हस्तशिल्प द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर किया गया। महाप्रबंधक विपिन कुमार ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी दी। गुरुवार को कार्यशाला में पहुंचीं राज्य महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने महिला उद्यमियों, हस्तशिल्पियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उद्यमियों से संवाद कर उनकी प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने महाप्रबंधक औद्योगिकरण के विकास में आ रही समस्याओं के समाधान के ...