हरिद्वार, मई 30 -- यात्री की जेब काटने के मामले में गिरफ्तार युवक र जीआरपी की गिरफ्तार से हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया। पुलिस ने देहरादून के ब्राह्मण वाला इलाके से पांच घंटे बाद आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की रात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल बीते बुधवार की रात को जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर यात्री की जेब काटने के मामले में टिकू पुत्र मोहम्मद सफी, निवासी मीमलाना, मुजफ्फरनगर, हाल पता पटेलनगर, देहरादून को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे कांस्टेबल अमित कुमार की निगरानी में पूछताछ के लिए थाना में बैठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...