मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औराई बाजार स्थित दुकान में चोरी के आरोप में गिरफ्तार सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना के बखरी गांव के सुशील सिंह ने बुधवार को हथकड़ी की रस्सी काटकर कचहरी परिसर से भागने का प्रयास किया। हालांकि, महिला दारोगा सनोवर परवीन, चौकीदार भुल्ला पासवान और कचहरी परिसर में तैनात दारोगा रामलखन प्रसाद ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। इसके बाद उसे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अजीत कुमार के कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बीते 17 फरवरी की रात औराई बाजार स्थित मकसूदपुर निवासी विशाल कुमार की जूता-चप्पल की दुकान से चोरी की गई। चोर दुकान से जूता-चप्पल, 45 सौ रुपये नकद और तीन सीसी कैमरा ले गए। विशाल कुमार ने 18 फरवरी को अज्ञात चोरों पर औराई थाने में एफआईआर कराई थी। सीसी कैमरे के डीवीआर में रिक...