बिहारशरीफ, जून 12 -- हथकटवा कांड: 11 आरोपी दोषी करार, 16 को सुनाई जाएगी सजा 16 नवंबर 2023 को शेखपुरा थाना क्षेत्र के कारे गांव में हुई थी घटना जमीन विवाद में युवक की कलाई के पास से काट दिये गये थे दोनों हाथ फोटो 12मनोज01 - शेखपुरा न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई के बाद आरोपियों को जेल ले जाती पुलिस। शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला न्यायालय के अपर जिला जज रवीन्द्र कुमार की अदालत ने गुरुवार को एक युवक के दोनों हाथ काट लेने एवं जानलेवा हमला के मामले की सुनवाई के बाद 11 आरोपियों को दोषी करार दिया है। इस मामले में 16 जून को सजा सुनायी जाएगी। दोषी पाये जाने के बाद शेखपुरा थाना क्षेत्र के कारे गांव के आरोपी दानी यादव, श्यामदेव यादव, भुवनेश्वर प्रसाद, रवीन्द्र यादव, अवधेश प्रसाद, अजय यादव, भोला यादव, जीवन यादव, कुणाल कुमार, धर्मवीर यादव व मनीष कुमार ...