वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 7 -- यूपी के अलीगढ़ में बाइक शो रूम के मालिक अभिषेक गुप्ता के हत्याकांड में फरार पूजा की तलाश में एक तरफ पुलिस की चार टीमें तीन राज्यों में दबिश दे रही हैं तो दूसरी तरफ इस घटना के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच पूजा की फेसबुक आईडी के पोस्ट भी चर्चाओं में हैं। हत्या से पहले पूजा ने फिल्मी गीत पर रील बनाकर डाली थी। इस पर लोगों ने कमेंट करते हुए उसे कातिल नागिन तक बताया है। महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती (डॉ. पूजा शकुन पांडेय) के नाम से फेसबुक पर पूजा ने आईडी बना रखी है। इस पर 3400 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। यहां पूजा की ओर से कई रील्स डाली गई हैं। हत्या से पहले पूजा ने एक रील डाली, जिसमें वह हवन यज्ञ के सामने बैठी हैं। इस पर लिखा कि जीना मरना सुख दुख हार जीत, अब सोचना छोड़ दिया... क्योंकि मां त...