मोतिहारी, अक्टूबर 25 -- बंजरिया, एसं। बंजरिया पुलिस ने अलग अलग कांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर का अब्दुल बारीक(50) है। पुलिस ने आरोपी को शाम में थाना क्षेत्र के रैक प्वाइंट से गिरफ्तार किया है। बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आरोपी 15 जून 2025 को अपने पड़ोसी शेख इरफान और उसकी मां नूरजहां खातून के साथ उसके दरवाजे पर जाकर मारपीट की थी। आरोपी अपने परिजन के साथ मिलकर लाठी डंडे सहित तेज धारदार हथियार से लैश होकर उसके दरवाजे पर जाकर मारपीट किया था । जिसमें शेख इरफान का सिर फट गया जिसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई थी। जबकि उसकी मां घायल हो गई थी । जिसके बाद नूरजहां खातून ने बं...