हाजीपुर, दिसम्बर 7 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाने एवं ओपी क्षेत्र की पुलिस ने 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह जानकारी प्रभारी एसपी अशोक मिश्रा ने रविवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या मामले में 02,अपहरण मामले में 01, लूटकांड मामले में 03,एससी-एसटी मामले में 01,चोरी मामले में 01,वारंट मामले में 18 एवं उत्पाद अधिनियम मामले में 07आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने 31 कुर्की वारंट को निष्पादन किया। विशेष अभियान चलाकर विभिन्न थाने एवं ओपी की पुलिस ने 09 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 03 मोबाइल, 01 टैक्टर, 03 बाइक एवं नगद 05 लाख बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...