मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। हत्या व 145 संगीन मामलों की स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई कराई जाएगी। जिला व पुलिस प्रशासन के निर्देश पर लोक अभियोजक ने ऐसे मामले की सूची तैयार की है। इसमें हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण व रंगदारी सहित अन्य मामले शामिल हैं। लोक अभियोजक अजय कुमार ने बताया कि विभिन्न कोर्ट में ऐसे मामले लंबित हैं। इन कोर्ट में तैनात किए गए अपर लोक अभियोजकों को ऐसे मामलों की स्पीडी ट्रायल से सुनवाई कराने की जिम्मेदारी दी गई है। वे इन मामले की सुनवाई की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। लोक अभियोजक ने बताया कि विभिन्न कोर्ट में चल रहे सेशन-ट्रायल के मामले को स्पीडी ट्रायल से सुनवाई के लिए चयन किया गया है। इनमें से अधिकतर में गवाहों के नहीं आने से सुनवाई लंबित चल रही है। इन गवाहों में ज्यादातर पुलिस अधिकारी व चिकित्सक शा...