जमुई, जनवरी 13 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा थाना क्षेत्र के धमना आहर से रविवार को झाझा के तेलियाडीह गांववासी राजमिस्त्री पंकज यादव (30) का शव पाए जाने का मामला फौरी तौर पर हत्या व हादसा के पेंच में उलझा दिख रहा है। हालांकि मृतक की पत्नी रेणु देवी इसे हत्या करार देते हुए अपने पड़ोसी गोतिया परिवार की दो महिलाओं समेत चार लोगों को आरोपित करते हुए उनके विरुद्ध थाना में एक मामला दर्ज कराया है। मामले में गांव के ही जयनारायण यादव व उसकी पत्नी सीमा देवी एवं सुरुचि देवी व विशाल यादव को आरोपित किया गया है। आरोप है कि जमीन विवाद के क्त्रम में आरोपियों ने 15 दिन में लाश निकाल देने की धमकी थी। पत्नी का दावा है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाले जाने से घटना का सच स्वत: सामने आ सकता है। इधर पुलिस उक्त आवेदन के आरोपों की तफ्तीश के अलावा हादस...