जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- हरियाणा के पानीपत से जालसाजी मामले का आरोपित धराया दो अपहृता बरामद, जावा महुआ किया गया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले में चलाए जा रहे छापामारी अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने हत्या, जालसाजी, चोरी और एससी- एसटी मामले के अलावे शराब का धंधा करने के आरोप में 11 लोगों की गिरफ्तारी की जिसमें एक महिला भी शामिल हैं। जालसाजी मामले के आरोपित को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार कल्पा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुमारु विगहा गांव के निवासी लीला कुमार उर्फ परमहंस कुमार को गिरफ्तार किया। उक्त व्यक्ति एससी- एसटी मामले के आरोपित हैं। कल्पा के थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। उन्होंने...