समस्तीपुर, जुलाई 12 -- समस्तीपुर पुलिस ने गुरुवार को 24 घंटे विशेष अभियान चलाया। इसमें वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जिले भर में अभियान चलाकर 49 वाहनों से 1 लाख 9 हजार का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। इसके अलावे विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान के तहत हत्या व अपहरण समेत अन्य मामलों में 18 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। इनमें से 6 अभियुक्तों को अवैध शराब कारोबार के आरोप में पकड़ा गया, जबकि अपहरण कांड के मामले में एक और हत्याकांड के मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9.15 लीटर विदेशी शराब और 10.5 लीटर देशी अवैध शराब जब्त की। वहीं, 7 अजमानतीय और 8 कुर्की वारंट का निष्पादन भी किया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...