फिरोजाबाद, जून 20 -- जनपद की शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी की टीम की दंपति की हत्या करने, मलिखानपुर में वृद्धा को लहूलुहान कर लूटपाट करने वाले 50 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश ढेर हो गया। बदमाश की गोली लगने से एसओजी का एक सिपाही भी घायल हो गया। बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। घायल एसओजी सिपाही को भर्ती कराया गया है। शिकोहाबाद के आवगंगा रोड पर चार मार्च की रात को मुन्नालाल व उनकी पत्नी मिथलेश घर के बाहर खाली प्लॉट में पशुओं की रखवाली के लिए सो रहे थे। बदमाश ने लूटपाट के उद्द्देश्य से उनकी हत्या कर दी। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश एटा रोड के पास स्थित पुरातन स्कूल के पास किसी वारदात को अंजाम ...