मथुरा, अगस्त 25 -- थाना गोवर्धन और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राधाकुंड स्थित गोपी विहार कालोनी में रह रहे आध्यत्मिक सेवा करने वाले व्यक्ति की हत्या कर जेवर, नकदी, बाइक जाबा लूटने के आरोप में वांछित को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से घर से लूटा जेवर, बाइक बरामद कर चालान किया। इससे पूर्व पुलिस महिला समेत तीन को जेल भिजवा चुकी है। शनिवार शाम प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन रवि त्यागी, प्रभारी निरीक्षक स्वाट छोटेलाल, उप निरीक्षक नितिन त्यागी, जितेन्द्र सिंह, दीपक कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। सूचना पर शाम करीब सात बजे पुलिस टीम ने चेकिंग की। इस दौरान पुलिस टीम ने नगला देविया से पहले निर्माणाधीन मैरिज होम के समीप से राधाकुंड स्थित गोपी विहार कालोनी निवासी व मूल निवासी बागेश्वर, अल्मोड़ा, उत्तराखंड निवासी विनोद कृष्ण पांडेय की हत्या कर ल...