कानपुर, जनवरी 22 -- हत्या लूट के मामले में दंपत्ति सहित चार पर दोषसिद्ध -स्पेशल जज एंटी डकैती ने सुनवाई पूरी होने पर किया आदेश -सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तारीख नियत कानपुर देहात,संवाददाता। सट्टी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में करीब ग्यारह साल पहले नलकूप पर सो रहे किसान के साथ लूटपाट के बाद हत्या करने के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद स्पेशल जज एंटी डकैती कोर्ट ने आरोपित दंपत्ति व उसके पुत्र सहित चार लोगों को दोषी करार दिया। इसके साथ ही सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए अदालत ने 28 जनवरी की तारीख नियत की है। एडीजीसी आशीष तिवारी ने बताया कि सट्टी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव निवासी अशोक कुमार 25 नवंबर 2014 को शम को अपने नलकूप पर लेटने गए थे। दूसरे दिन सुबह घर वापस नही लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो नलकूप क कमरे मे...