नई दिल्ली, अगस्त 6 -- उत्तर प्रदेश के मेरठ लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 14 घंटे के भीतर ही बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से मारे गए व्यक्ति का मोबाइल फोन, 7.50 लाख रूपये नकद, सोने के जेवर, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और हत्या में इस्तेमाल चाकू समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार घेरेबंदी कर दोनों को पकड़ा गया तो पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी और घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार मंगलवार रात को मुजफ्फरनगर निवासी महेश कुमार बंसल ने सरधना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भांजे अंशुल उर्फ शुभम सिंघल (27) की अज्ञात बदमाशों ने लूट के बाद हत्या ...