संवाददाता, अक्टूबर 5 -- यूपी के झांसी से दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां खेलते-खेलते लापता हुए कक्षा 3 के छात्र का शव शनिवार की देर रात घर में बने भूसे के कमरे में मिला। इकलौते बेटे का शव देख परिवार बिलख पड़ा। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के लिए एक को हिरासत में लिया गया है। ये घटना लहचूरा थाना क्षेत्र के गांव चकारा का है। रहने वाले राजवेंद्र किसान हैं। उनका 8 साल का बेटा मुकेश गांव के ही स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। शनिवार शाम वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर थे। पिता राम श्रवण पशु चराने तो मां पड़ोस में गई थी। मुकेश खेल रहा था। इसके बाद वह लापता हो गया। जब दादी ने नाती मुकेश की कोई आहट नहीं देखा तो चिंतित हो गई। उन्होंने बेटे राजवेंद्र, बहू, और पति राम श्रवण को खबर की। मुकेश के लापता होने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।...