संवाददाता, अक्टूबर 22 -- यूपी के मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर फ्लाईओवर के नीचे एक महिला की लाश मिली है। महिला की दाहिने हाथ की हथेली पर ओम का चिह्न बना हुआ है। महिला किसी हादसे की शिकार हुई या उसकी हत्या की गई इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या करने की नीयत से उसे फ्लाईओवर से धक्का दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस टीम शव की शिनाख्त की कोशिशों में जुटी है। सोमवार को देर रात करीब दो बजे पाकबड़ा पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली रोड हाईवे पर बांगड़पुर फ्लाईओवर के बगल सर्विस रोड पर महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही सीओ हाईवे राजेश कुमार और एसओ पाकबड़ा योगेश कुमार पुलि...