सिद्धार्थ, दिसम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मोहाना थाना क्षेत्र के मोहाना कस्बा में गुरुवार शाम एक युवक का शव संदिग्ध परस्थितियों में एक स्कूल परिसर में मिला था। पुलिस ने पहुंच कर शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। दूसरे दिन सोशल मीडिया पर फोटो देख कर उसकी पहचान परिवार वालों ने कर दी। मृतक नेपाल का निवासी था वह दिल्ली से मोहाना बस से आया था। बस से उतरने के बाद वह स्कूल परिसर में कैसे पहुंचा जहां उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्ट में भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताएगी स्वाभाविक मौत है यह हत्या का मामला है। मृतक तिलकराम (35) निवासी गैडहवा थाना सूर्यपुरा जिला रुपन्देही नेपाल दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था। इस दौरान उसे वायरल फीवर हुआ तो उसने घर लौटने का मन बन लिया। गुरुवार को वह दिल्ली से मोहाना आने वाली बस...