खगडि़या, जुलाई 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बरियाही में शुक्रवार की देर रात अखारी मेला देखकर लौट रहे युवक की शव मिलने के बाद लोगों के बीच हत्या या सड़क दुर्घटना में मौत को लेकर चर्चा हा ेरही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि मेला देखकर वापस आने के दौरान सड़क दुर्घटना में युवक साजन कुमार केवट की मौत हुई है। क्योंकि घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी है। जूते आदि भी घटनास्थल से बरामद किए गए हैं। वहीं परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर दुश्मनों ने साजन की हत्या कर दी है। परिजनों ने आशंका जतायी है कि दूसरे पक्षों ने रेकी कर साजन को मेला से वापस लौटने के दौरान हत्या कर दी। क्योंकि दूसरे पक्ष से काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था। हालांकि अब आने वाले दिनों में पुलिस के जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि हत...