नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- हरियाणा के बहादुरगढ़ में होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक जापानी नागरिक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान 53 वर्षीय यामादा मासातो के रूप में हुई है, जो जापान का रहने वाले थे। वह खरखौदा स्थित मारुति कम्पनी में इंजीनियर थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। थाना सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसने आत्महत्या की है या फिर उसकी गिरने से मौत हुई है, यह अभी साफ नहीं हो सका है।तीन-चार दिनों से अकेले ठहरे थे होटल में जानकारी के अनुसार 53 वर्ष के यामादा मासातो पिछले तीन-चार दिनों से बहादुरगढ़ के एचएल सिटी के 37 एवेन्यू मॉल में स्थित होटल दीवा में ठहरे हुए थे। शुक्रवार को होटल के एक तरफ उसका शव पड़ा मिला। होटल प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई...