नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में खड़ी दिल्ली नंबर की एक कार के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह कार नरकोटा में रेलवे प्रोजेक्ट के पास पिछले दो दिन से खड़ी हुई थी। सोमवार को जब आस-पास से बदबू आने लगी तो लोगों को शक हुआ। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर टीम ने मौके पर पहुंचगर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार के अंदर शव मिलने के बाद पुलिस हत्या या आत्महत्या अब दोनों एंगल पर जांच करने में जुटी हुई है। बदरीनाथ हाईवे पर बीते दो दिनों से नरकोटा के पास दिल्ली नंबर की एक लाल रंग की कार खड़ी थी। सोमवार को जब बदबू आने लगी तो नरकोटा के पास रेलवे प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कार का दरवाजा खोला गया। खड़ी कार के अ...