शिमला, मार्च 18 -- पिछले आठ दिनों से लापता चल रहे हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव भाखड़ा डैम के पास बरामद हुआ है। बिलासपुर जिले के शाहतलाई क्षेत्र में धनीपाखर के पास यह शव मिला जिससे इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शव के पास से एक पहचान पत्र भी मिला। इस पहचान पत्र के जरिये शव की शिनाख्त की गई। विमल नेगी हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में चीफ इंजीनियर थे और वर्तमान में डेपुटेशन पर हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) एचपीपीसीएल में जीएम के पद पर राजधानी शिमला में तैनात थे। विमल नेगी किन्नौर जिले के रहने वाले थे। वह बीते 10 मार्च को अचानक शिमला से लापता हो गए थे। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को एक टैक्सी ड्राइवर ने जानकारी दी कि नेगी ने शिमला से घुमारवीं जाने के लिए टैक्सी बुक की थी। शिमला क...