फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 24 -- फर्रुखाबाद। बंदी की हालत बिगड़ने से मौत हो गयी। वह हत्या के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में निरुद्ध सिद्धदोष बंदी राजू उर्फ चंद्रपकाश निवासी निगोहा, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ को एक हत्या के मुकदमे में उन्नाव की अदालत से 3 मई 1986 को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी। इसके बाद 20 जुलाई 2025 को इसे उन्नाव जेल से सेंट्रल जेल में दाखिल किया गया। कारागार चिकित्सक के अनुसार बंदी राजू पहले से ही हृदय की गंभीर बीमारियो से ग्रसित था। रात में उसके सीने में दर्द हुआ। सांस लेने में परेशानी हुयी। पसीना आ गया। इस पर उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया।जहां उसे भर्तर्ी कर लिया गया। मंगलवार की सुबह8 :40 बजे बंदी राजू की मृत्यु हो गयी।इसको लेकर बंदी के घरवालों को भी जानकारी दी गयी। क...