संभल, मई 14 -- कैला देवी थाना क्षेत्र में बिहार निवासी युवक गुगली भगत की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी नाबालिग भांजे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह शव को दफनाने में शामिल था। घटना 7 मई की रात की है। मृतक गुगली भगत बिहार के पूर्णिया का रहने वाला था। वह पिछले एक साल से गाजियाबाद में मजदूरी कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी का प्रेमी गीतेश से संबंध बन गया। पत्नी और प्रेमी ने मिलकर गुगली की हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमी के भांजे ने शव को खेत में दफनाने में मदद की। पुलिस ने 8 मई को शव बरामद किया। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ था कि युवक की गला घोंटकर हत्या उसकी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी गीतेश ने मिलकर की थी। दोनों को...