कोडरमा, जनवरी 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर में शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लौट रहे परिजनों ने थाना गेट के समीप सुभाष राणा की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी और नारेबाजी होती रही, जिससे आवागमन भी प्रभावित रहा। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद लगभग आधे घंटे के भीतर परिजन सड़क से हट गए। परिजनों का कहना है कि सुभाष राणा की हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई है और इसमें शामिल सभी लोगों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजे। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया था। इधर घटना की सूचना मिलने पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव एवं जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव भी थाना प...