जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- करपी, निज संवाददाता। आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ ने शहर तेलपा थाना क्षेत्र के सूबेदार बीघा गांव की रहने वाली सहायिका शिव कांति देवी हत्याकांड में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। शुक्रवार को संघ की अध्यक्ष नीलम कुमारी, सचिव ममता कुमारी, कोषाध्यक्ष पूनम देवी तथा संघ के नेता विजय कुमार एवं रविंद्र कुमार ने सूबेदार बीघा गांव पहुंचकर मृतक सहायिका के परिवार जनों को सांत्वना दी तथा सरकार से मृतक के परिवार जनों को सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है। संघ की अध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि सहायिका शिव कांति देवी एक कर्तव्यनिष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी। आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के उपरांत वापस घर लौटने के बाद अपराधियों ने दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है...