पीलीभीत, नवम्बर 13 -- दियोरिया कला। जुलाई 2008 में कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर हीरा में हुए हत्याकांड में आरोपी रामसनेही पुत्र नंदराम वांछित चल रहा था। जिस पर एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था और 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बुधवार को मानपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्त बिहारीपुर हीरा में जुलाई 2008 में हुए हत्याकांड में शामिल था और फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया और 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसे बुधवार को मानपुर चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसको जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...