शामली, नवम्बर 1 -- संतान नहीं होने पर विवाहिता को छत से नीचे फेंकने और उपचार के बाद मौत हो जाने के मामले में मां-बेटी वांछित चल रही है। पुलिस ने आरोपियों के घर पर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई है। गांव तितरवाड़ा निवासी जुनैद ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि उसकी बहन अनवरी की शादी गांव गंदराऊ निवासी राशिद के साथ हुई थी। उसकी बहन को संतान नहीं होने पर ससुराल वाले उत्पीड़न करते थे। आरोप था कि 14 सितंबर की रात करीब 12 बजे राशिद दुकान से कोल्डड्रिंक लाया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी बहन राशिदा को पिला दिया, जिस कारण वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसकी बहन को छत से नीचे फेंक दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले में पति राशिद के अलावा उसकी बहन हदीसा व भांजी रानी को नामजद क...