मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दो आरोपी सगे भाई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दीपावली की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बचाव करने पहुंचे पिंटू सैनी के सिर में लोहे की रॉड मारकर गंभीर घायल कर दिया गया था। इस मामले में उसके भाई ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या में वांछित छोटा व कल्लू पुत्रगण गोपीचंद व संदीप उर्फ छोटा निवासीगण रामलीला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में घटना वाले दिन पांच आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी ...