मुजफ्फर नगर, मई 2 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने हत्या में वांछित चल रहे दस हजार के इनामी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी पास से लूटी हुई ई रिक्शा, एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने घायल इनामी को उपचार के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि 19 अप्रैल को कमलनगर निवासी घसीटू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 15 अप्रैल को उसकी बेटी शुभम पाल की ई रिक्शा को सचिन निवासी अमित विहार कूकडा व उसका ससुर प्रवीण निवासी गांधीनगर कूकडा बुक कर ले गए थे। उसके बाद से उसका बेटा लापता चल रहा है। पुलिस ने आरोपी सचिन को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ की तो उसने अपने ससुर के साथ उसकी ई रिक्शा लूटने के इरादे से हत्या करने का इकबाल किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव भोपा थाना क्षेत्र के जंगल में बरामद किया थ...