बहराइच, अक्टूबर 1 -- बहराइच, संवाददाता। न्यायालय पीठासीन अधिकारी पवन कुमार शर्मा द्वितीय, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बहराइच ने हत्या के तीन दोषी अभियुक्तों को आजीवन करावास की सजा सुनाई है। अर्थदंड भी लगाया है। वादी मो रिजवानुल हक पुत्र स्व मो. इनामुलक हक निवासी मो हसनगंज थाना कोतवाली नानपारा ने पुलिस को सूचना दी गई थी कि वादी का भाई इन्तेजारुल हक अपने परिवार के सहित जमील कालोनी नई बस्ती मोहल्ला सलारगंज थाना दरगाह शरीफ में रहता था। दिनांक 16 अक्तूबर 2022 को सुबह 06.30 बजे सूचना मिली कि बीती रात में वादी का भाई अपने पत्नी व बच्चों के साथ घर के बरामदे में सोया हुआ था। किसी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। 16 अक्तूबर 2022 को मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के उपरान्त प्रकाश में आये अभियुक्त नदीम अहमद उर्फ नदीम शेख पुत्र नसीम...