आरा, मार्च 6 -- अब कुर्की की बारी -कोर्ट के आदेश पर चांदी थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई -जून 2024 को चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में हुई थी हत्या आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के चांदी थाने की पुलिस की ओर से हत्या में फरार पांच अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया। कोर्ट के आदेश पर थानाध्यक्ष राकेश रोशन के नेतृत्व में ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस ने गुरुवार को विधिवत इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की। डुगडुगी बजाने से इश्तेहार की कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस के अनुसार रतनपुर गांव निवासी कौशल यादव, नवलेश यादव, नीरज यादव, बूटन यादव, विजेंद्र यादव और संदेश के अखगांव गांव निवासी जंगेश यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी। इसके बाद भी आरोपितों की ओर से सरेंडर नहीं किया जाता है, तो कुर्क...