बस्ती, जून 18 -- पैकोलिया (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। जिले के पैकोलिया थानांतर्गत जीतीपुर गांव में रविवार को हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने मंगलवार को मुख्यारोपी समेत पांच को न्यायालय में पेश का सलाखों के पीछे भेजा। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू व डंडा पुलिस ने बरामद कर लिया है। प्रकरण में पुलिस ने 11 नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को एसएचओ पैकोलिया धर्मेन्द्र यादव समेत तीन पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी स्तर से निलंबित कर दिया गया था। पुलिस कार्यालय के अनुसार मुखबिर की सूचना पर टीम ने गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय व गुलरियहवा मस्जिद के पास आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू व डण्डे को बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में अमरनाथ, दूधनाथ, राजेन्द्र, कुसुम पत्न...