मुजफ्फर नगर, मई 1 -- थाना क्षेत्र के गांव अमीरनगर में वर्ष 2020 मे हुए नितिन मलिक हत्याकांड की पैरवी कर रहे उसके भतीजे अर्जुन मलिक ने तितावी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2020 मे गाव मे ही उसके चाचा की घर के अंदर घुस कर हत्या कर दी गई थी। यह मामला कोर्ट मे विचाराधीन है। जिसकी पैरवी उसका भतीजा कर रहा है। इसी रजिश के चलते बुधवार को सुबह के समय जब अर्जुन गांव में ही एक आटा चक्की पर जा रहा था। उसी समय उस हत्याकांड में शामिल गांव के ही अशोक वाल्मीकि,कर्ण व अमरीश ने गाली गलौच करते हुए हत्या में पैरवी न करने की धमकी दी। आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से ईंट पत्थर व अन्य हथियार से हमला कर दिया। पीडित ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। शोर शराबा होने पर आरोपी धमकी देकर फरर हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन...