अररिया, नवम्बर 24 -- अररिया, निज संवाददाता करीब छह माह पूर्व देवरिया गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक युवक की हत्या के नामजद आरोपी को नगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के देवरिया वार्ड संख्या दो रहनेवाला कमल किशोर सिंह पिता कृत्यानन्द सिंह है।यहां बता दे कि छह माह पूर्व 22 मई को देवरिया वार्ड संख्या दो के रहनेवाले मणिकांत सिंह उर्फ मोनू की जमीन विवाद में लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया था। इसके बाद उड़की मौत हो गयी थी। घटना के बाद मृतक के भाई संजीत कुमार सिंह ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया था। नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...