प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- जिला सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी की कोर्ट ने हत्या के आरोप में दोषी पाते जेठवारा के चमरुपुर पठान गांव के मोहम्मद शकील व मोहम्मद नईम को आजीवन कारावास, दोनों पर एक लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। वादिनी जेठवारा के चमरूपुर पठान गांव की अवरून निशा के अनुसार 10 अगस्त 2023 को घर से फोन आया की वादिनी की बेटी से उसके ससुराल वालों से विवाद हो गया है। यह बात सुनकर वादिनी व उसका बेटा शरीफ एवं पोता सोहेल विपक्षी के घर गए। जैसे ही वहां पहुंचे पहले से ही घात लगाए बैठे मोहम्मद शकील, मोहम्मद नईम , मोहम्मद कैफ, हाजिरा बानो सभी लोग एक राय होकर योजना से उसके बेटे पर कुल्हाड़ी, राड से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल होकर शरीफ मौके पर ही गिर गया उसे अस्पताल पीएचसी मानधाता ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे ...