अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुरानी रंजिश में युवक की हत्या करने में दोषी पिता-पुत्र को सत्र परीक्षण के दौरान विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट राम विलास सिंह ने आजीवन कारावास की सजा एवं 10-10 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। मामला सात वर्ष पूर्व बसखारी थाना क्षेत्र के बुकिया महमूदपुर गांव का है। बुकिया महमूदपुर निवासी संदीप यादव पुत्र राजेन्द्र यादव की पुरानी रंजिश के चलते 29 जुलाई 2018 की सुबह उस समय निर्ममता पूर्वक पिटाई कर दिया गया था जिस समय वह अपने खेत में से पानी ले जाने का विरोध करने गया था। नामजद तहरीर पर गांव के महेन्द्र यादव पुत्र विन्देश्वरी एवं कुलदीप यादव पुत्र महेन्द्र के विरुद्ध एनसीआर में मुकदमा दर्ज हुआ। चोटहिल संदीप यादव की इलाज के दौरान ट्राम सेंटर लखनऊ में तीन अगस्त को मौत हो जाने पर हत्या की धारा में ...