अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। तंत्रमंत्र के चक्कर में युवक की बलि चढ़ाकर मार डालने के बहुचर्चित मामले में दोषी तांत्रिक को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीता कौशिक ने आजीवन कारावास की सजा एवं 20 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। मामला दशक भर पूर्व जैतपुर थाना क्षेत्र का है। पर्वतपुर निवासी तांत्रिक रामजीत मिश्र पुत्र राम बरन मिश्र मानसिक रूप से बीमार युवक सुनील कुमार यादव का झांड़फूंक कर इलाज करते थे जिसके एवज में वह हजारों रुपए लिया था। पूजापाठ में कम धनराशि मिलने पर बाबा कहते थे कि भवानी नाराज हो जाएंगी और लड़के की बलि ले लेंगी। 20 जनवरी 2011 को बाबा रामजीत मिश्र ने सुनील कुमार यादव को फोन करके पूजापाठ का सामान लेकर बुलाया जिस पर वह अपनी पत्नी के साथ उनके घर गया। युवक को रात्रि में तालाब पर ले जाकर बाबा ने पूजापाठ किया। आरोप ह...