शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- शाहजहांपुर । मेड़ के विवाद में हुई हत्या में तीन सगे भाइयों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई। कटरा थाना क्षेत्र के छकड़ापुर गांव में 21 नवंबर 2022 को हुई थी वारदात हुई थी। मामले में तीन सगे भाइयों पर पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया था। तीन साल पुराने मामले में एडीजे द्वितीय की कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान तीनों पर दोष सिद्ध होने पर फैसला सुनाया गया। तीनों दोषियों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया , एक अन्य आरोपी का नाम पुलिस ने विवेचना से हटा दिया। वारदात के समय वह नाबालिग था और स्कूल में मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...