बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं। शहर के खंडसारी मोहल्ला निवासी बहार हुसैन पर जानलेवा हमले में दर्ज मुकदमा उसकी मौत के बाद हत्या में तरमीम कर दिया गया। मृतक के बहनोई मुज्जमिल हुसैन की तहरीर पर फराज कुरेशी उर्फ सलमान, तारिक अकरम निवासी खंडसारी और बाबा निवासी शाहबाजपुर समेत चार लोगों के खिलाफ पहले से मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि बाकी दो फरार चल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...