जमशेदपुर, मार्च 1 -- बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में शिवम घोष पर जानलेवा हमला का केस अब हत्या में तब्दील होगा। इसके लिए बिष्टूपुर पुलिस अदालत में अर्जी देगी, ताकि फायरिंग और आर्म्स एक्ट मामले के आरोपियों पर हत्या के तहत कार्रवाई हो सके। मालूम हो कि 19 फरवरी को शिवम घोष पर अपराधियों ने हत्या की नीयत से गोली चलाई थी। पांच गोली लगने से जख्मी शिवम घोष की 25 फरवरी को रांची रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बिष्टूपुर पुलिस ने शिवम घोष की हत्या का प्रयास करने के सात आरोपी को कोलकाता से पकड़कर जेल भेजा था। इनमें मनोज विभर, विशाल विभर कदमा लिंक रोड, सोएब अख्तर उर्फ शिबू, मो. आसिफ, परवेज खान उर्फ कैश कदमा शास्त्रीनगर, सोमेश राव उर्फ शिबू रामजनमनगर और सोनू झा टेल्को प्रेमनगर शामिल हैं। इनके पास से पिस्तौल एवं बाइक भी बरामद हुई थी। सूच...