रामपुर, फरवरी 8 -- रामपुर। गंज थाना क्षेत्र में वर्ष 1989 में हुई हत्या के मामले में झूठी गवाही और धोखाधड़ी कर भूमि बेचने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक पर आरोप है कि मुकदमा खत्म कराने के नाम पर उसने दूसरे के स्थान पर गवाही दी है। गंज थाना क्षेत्र के मजार शाह दरगाही निवासी हुमेरा खान ने एडीजी को शिकायती पत्र देकर कहा था कि उसके पिता अजीमुननबी खां पुत्र हबीबुन नबी खां की नौ दिसंबर 1989 को कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। उस समय महिला आठ माह की थी। पिता की हत्या में चार लोगों को नामजद कर केस दर्ज किया गया था। पिता की मौत के बाद पीड़िता की माता ने ही उसका पालन-पोषण किया। इस बीच उसके दादा हबीबुन नबी खां का देहांत हो गया था। जिसके बाद पीड़िता के ताऊ और चाचा ने सारी संपत्ति अपने नाम कर ली। जिसके बाद उस भूमि को बेचने के लिए ...