दुमका, जून 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धधकिया के मुड़ाबहाल में मंगलवार की सुबह जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। मारपीट में कुदाल लगने से एक 26 वर्षीय युवक लीलू हेम्ब्रम गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। इलाज के लिए बाहर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मुफस्सिल थाना में तीन आरोपी राम हेम्ब्रम,लखन हेम्ब्रम एवं गोविन्द हेम्ब्रम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। इस घटना में आरोपी भी घायल हो गए थे। अब मृतक के परिवार वाले राम हेंब्रम के परिवार को गांव से भगाने के लिए परेशान कर रहे है। पीड़ित परिवार ने रविवार को थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। राम की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दो दिन से लीलू के घर...