पूर्णिया, जून 5 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थाना क्षेत्र के टौली पंचायत के बंदरख में मंगलवार को उधार की राशि वापस मांगने पर चाकू से हत्या करने मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार को तौसीफ उर्फ मुन्ना उम्र 32 वर्ष के द्वारा उधार में दी गई धनराशि वापस मांगने के लिए अरमान उम्र 22 वर्ष पिता जुनैद को गुस्सा और छूरा घोंपकर उसकी हत्या कर दी। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया एवं हत्या में प्रयोग किए गया एक छुरा, खून से सना कपड़ा एवं एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। मौके पर अवर निरीक्षक शिवजी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...